श्रावस्ती, अक्टूबर 9 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। भैंस नहलाने गए व्यक्ति की तालाब में डूब कर मौत हो गई। सुबह उसका शव तालाब में उतराता पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया। इसके बादपंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र उल्लहवा गांव निवासी उदयराज (55) पुत्र राजाराम बुधवार शाम को भैंस चराने गया था। इस दौरान वह पेट्रोल पम्प के पास स्थित तालाब में भैंस को नहलाने चला गया। काफी देर तक भैंस पानी से नहीं निकली तो वह उन्हें निकालने के लिए पानी में उतर गया। गहराई का अंदाजा न होने के कारण व गहरे पानी में चला गया और डूबकर लापता हो गया। भैंस तो तालाब से निकल कर घर पहुंच गई लेकिन उदयरात घर नहीं पहुंचा। इस पर परिजन उसकी तलाश करने लगे। लेकिन रात में उसका कहीं सुराग नहीं लगा। गुरुवार सुबह उदयराज...