फरीदाबाद, नवम्बर 30 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। यादव कॉलोनी से एक 30 वर्षीय युवक रहस्यमय परिस्थितियों में अपने घरसे लापता हो गया। उसकी बाइक और मोबाइल आगरा नहर के किनारे मिले। शक के आधार पर एसडीआरएफ की टीम के गोताखोरों ने आगरा नहर में रविवार देर शाम तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लग सका। गांव जाल्हाका निवासी सुनील उम्र 30 साल बल्लभगढ़ की यादव कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता है। परिजनों की माने सुनील शनिवार की सुबह आठ बजे अपनी बुलेट बाइक के साथ आईएमटी स्थित कंपनी में गया था लेकिन वह देर रात तक वापस नहीं आया। इधर, सुनील की पत्नी भावना व बड़ा भाई सचिन व परिवार के लोगों तथा उसके दोस्तों ने उसकी तलाश शुरू कर दी , लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। रविवार सुबह सुनील के दोस्त ने सचिन को सूचना दी की सुनील की बुलेट बाइक आगरा कैनाल के ...