शामली, मई 4 -- शनिवार को शहर के बुढाना रोड स्थित एक प्राईवेट बैंक में किश्त के रूपये जमा कराने आ रहे एक युवक की चोरों द्वारा जेब काट ली गई। चोरों ने युवक की जेब से 70 हजार रूपये की नकदी साफ कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है। झिंझाना क्षेत्र के गांव अफगाननगर बिडौली निवासी रवि शनिवार दोपहर केरटू से एक प्राईवेट बस में सवार होकर शामली आ रहा था। रवि को शहर के बुढाना रोड स्थित प्राईवेट बैंक में 70 हजार की किश्त जमा करनी थी, लेकिन जब वह बस से नीचे उतरकर बैंक पहुंचा तो जेब से नकदी साफ देख उसके होश उड गए। युवक ने बस की दोबारा जाकर तलाश की, लेकिन बस नही मिल सकी। युवक ने कोतवाली पुलिस को सूचना देकर जेब से 70 हजार रूपये की जेब कटने की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रवि से पूछताछ की और आसपास लगे कैमरों की भी जांच ...