मोतिहारी, जून 21 -- मोतिहारी, निसं। शहर के न्यू चांदमारी मोहल्ला में गुरुवार की देर रात एक युवक को चाकू मार जख्मी कर दिया गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घायलावस्था में इलाज के लिए खूद कार चलाकर जा रहे युवक ने मॉर्निंग वॉक पर निकली तीन महिलाओं को राजा बाजार रोड़ में प्रेक्षागृह के समीप रौंद दिया। इस दौरान कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान चाकूबाजी में घायल युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के न्यू चांदमारी मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश गुप्ता का पुत्र रुपेश कुमार (25) था। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि चाकू मारनेवाले आरोपी आलो...