लखनऊ, जून 8 -- रहीमाबाद के अहिंडर गांव में पशुवाड़े में सोने गए विजय उर्फ गप्पू (25) की शनिवार देर रात गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद बदमाशों ने उसका शव पशुवाड़े के बाहर फेंक दिया। पुलिस की तफ्तीश में अवैध संबंधों में हत्या की बात सामने आई है। पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अहिंडर गांव निवासी विजय उर्फ गप्पू प्राइवेट नौकरी करता था। उनके बड़े भाई पप्पू ने बताया कि शनिवार शाम खाना खाने के बाद भाई गांव के बाहर पशुवाड़े में सोने गया था। रविवार तड़के मां सुंदरी पशुवाड़े में गई तो गप्पू पशुवाड़े के बाहर रामचंद्र के मकान के सामने पड़ा था। गले में कटे के निशान थे। मां के शोर मचाने पर परिवारीजन और ग्रामीण पहुंचे। इंस्पेक्टर रहीमाबाद आनंद कुमार द्विवेदी पुलिस बल के साथ पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किए।...