बरेली, अप्रैल 27 -- कैंट क्षेत्र निवासी युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उसका शव गांव से कुछ दूरी पर जंगल में पड़ा मिला। परिवार वालों का आरोप है कि दो लोग उसे घर से बुलाकर ले गए थे। उन्होंने ने ही उसकी हत्या की है। इस मामले में थाना कैंट में तहरीर दी गई है। कैंट इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि मोहनपुर में दर्जियों वाली गली में रहने वाला 27 वर्षीय अब्दुल कादिर पेंट का काम करता था और नशे का आदी था। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे वह फरीदपुर में पेंट करने की बात कहकर घर से गया था और फिर रात को घर नहीं लौटा। शनिवार सुबह सूचना मिली कि उसका शव ठिरिया के पास जंगल में चकरोड पर पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां उसकी बाइक खड़ी थी और पास ही उसका शव पड़ा था। उसकी नाक से खून बह रहा था। पास ही कई सिरिंज और एक इंजेक्शन की शीशी रखी हुई थी। उन्हों...