गंगापार, जून 30 -- कोतारी गांव में सोमवार की भोर एक युवक घर के बाहर छुट्टा पशु हांकने गया था। युवक की नीचे गिरे हाई वोल्टेज बिजली तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहसों के पास झूंसी थाना क्षेत्र के कोतारी गांव निवासी 32 वर्षीय कल्लू पुत्र लाल बहादुर घर में सो रहा था। सोमवार की भोर लगभग 4:30 बजे उठा और घर के बाहर जाकर कुछ छुट्टा पशुओं को हांकने लगा। तभी रास्ते में गिरा 11 हजार का हाई वोल्टेज बिजली तार की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शौंच के लिए गए ग्रामीणों ने देखा और शोर मचाया। जानकारी होते ही कल्लू के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और रोना पीटना मच गया। उसकी मौत की सूचना पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कल्लू की इस तरह अचानक मौत से पत्नी सुनीता, बेटा किशन, शिवा एवं बेटियां प्र...