प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 12 -- मदाफरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सबमर्सिबल पंप से धान की सिंचाई कर रहे युवक की शनिवार सुबह करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजन पोस्टमार्टम कराए बिना ही मेडिकल कॉलेज से शव लेकर घर चले गए। कंधई थाना क्षेत्र के दरछुट गांव निवासी कालीचरन के दो बेटों में छोटा अनिल यादव मुंबई में रहता था। वह 15 दिन पहले धान की रोपाई कराने घर आया था। शनिवार सुबह घर से एक किलोमीटर दूर धान की सिंचाई के लिए सबमर्सिबल पंप चला रहा था। इस दौरान करंट की चपेट में आ गया। जानकारी मिलने पर परिजन पहुंचे और उसे मेडिकल कॉलेज ले गए लेकिन उसकी मौत हो गई थी। परिजन शव लेकर घर चले गए। एसओ गुलाबचंद सोनकर ने घटना की जानकारी से इनकार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...