हापुड़, अगस्त 30 -- गांव वैठ निवासी फकीरा ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि 27 अगस्त की शाम को भाई आफताब घर से बाहर सामान के लिए गया था। तभी गांव में रहने वाले महताब, भूरे, मोनू व वारिश ने गाली गलौज करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडों से मारपीट करनी शुरू कर दी। जिससे आफताब की आंख पर गहरी चोट आई है। पीड़ित के भाई ने आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष सुमित तोमर का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...