लखीमपुरखीरी, सितम्बर 5 -- थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव शेखनपुरवा निवासी एक युवक अपनी आंखों की दवाई लेने अपने साढू के साथ बाइक से रूपैडिहा गया था। वापस लौटते समय वह अपने साढू को मुगलिशपुर छोड़ने जा रहा था। चाहलारी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई जबकि साढू का गंभीर घायल हालत में जिला अस्पताल में इलाज के चल रहा है। शेखनपुरवा गांव निवासी 35 वर्षीय रामऔतार गुरूवार की शाम मुगलिशपुर निवासी अपने साढू माता के साथ बाइक से आंखों की दवा लेने रूपैडिहा गए थे। बताते हैं कि शाम करीब सात बजे जब वह घर लौटते समय अपने साढू माता को मुगलिशपुर छोड़ने जा रहे थे। चाहलारी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया। जिला अस्पताल में रामऔतार की मौत हो ...