प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 22 -- कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के दिलेरगंज गांव निवासी राम खेलावन के 40 वर्षीय बेटे राजेश सरोज की शुक्रवार आधी रात को अचानक तबीयत खराब हुई तो परिजन भोर में उसे सीएचसी ले गए। सीएचसी में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इलाज के लेकर आए अजय कुमार ने बताया कि उसे रात से ही उल्टियां हो रहीं थी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन पोस्टमार्टम कराने के बजाय शव लेकर घर चले गए, दोपहर में अंतिम संस्कार भी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...