कौशाम्बी, जुलाई 21 -- मंझनपुर, संवाददाता। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि पड़ोसी गांव जजौली निवासी सत्येंद्र पुत्र रामबदन रैदास ने उसकी 15 साल की बेटी को प्रेमजाल में फंसा लिया था। रविवार की भोर उसने बहला-फुसलाकर बेटी का अपहण कर लिया। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने अपहण का मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक व किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...