मथुरा, दिसम्बर 28 -- थाना हाईवे पुलिस व स्वाट टीम की बीती रात बाइक सवार बदमाशों से हुई मुठभेड़ में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में घायल युवक गांव उस्फार निवासी युवक की हत्या में शामिल था। थाना प्रभारी निरीक्षक हाईवे शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार रात उन्होंने, उप निरीक्षक चंद्रवीर और स्वाट प्रभारी छोटेलाल टीम के साथ गांव उस्फार की ओर जाने वाले रास्ते पर बंद पडे गोदाम के सामने मंदिर के समीप चेकिंग की। रात 09:55 बजे बाइक सवार युवक से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस की गोली पैर में लगने से मुकेश की हत्या में शामिल धर्मेन्द्र निवासी तसई, कठूमर, अलवर राजस्थान घायल हो गया। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और बिना नम्बर की बाइक बरामद की। पुलिस ने घायल को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। हत्यारोपी अपनी पत्नी के साथ न...