बुलंदशहर, अप्रैल 28 -- अनूपशहर। क्षेत्र के गांव पगौना में युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। फॉरेंसिक जांच के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। परिजनों ने सूदखोर द्वारा दबाव बनाए जाने के कारण घटना का होना बताया। रविवार को देर शाम गांव पगौना स्थित खेत में 24 वर्षीय ललित पुत्र बहादुर सिंह का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के साथ फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं है। नाक से खून बह रहा था मृतक बुग्गी चलाकर तथा गन्ने का जूस बेचकर जीवनयापन करता था। ललित के पिता बहादुर सिंह इंजन मिस्त्री है। ललित का बड़ा भाई कृपा शंकर अनूपशहर स्थित एलडीएवी इंटर कालेज में अं...