प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 18 -- कुंडा, संवाददाता। कार की टक्कर से तीन युवकों की मौत मामले में लोगों का आक्रोश गुरुवार को सड़क पर फूट पड़ा। अंतिम संस्कार के लिए एक छन्ने सरोज का शव लेकर परिजन घर से निकले लेकिन हाईवे पर पहुंचते ही शव रखकर जाम लगा दिया। महिलाएं बच्चे शृंखला बनाकर पूरी सड़क पर खड़े हो गए और किसी को भी इधर से उधर जाने नहीं दिया। पांच थाने की पुलिस के साथ एसडीएम, सीओ मौके पर पहुंचे। हर संभव मदद आश्वासन पर पौन घंटे बाद लोग अंतिम संस्कार को राजी हुए। प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर मानिकपुर के मिरगढ़वा चौराहे पर मंगलवार रात बेकाबू कार की टक्कर से घायल तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि अभी एक युवती का इलाज चल रहा है। बुधवार शाम मृतकों का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो परिजनों में चीत्कार मच गया। मृतक छन्ने सरोज, अरुण यादव के परिजन सुबह अंतिम ...