सीतामढ़ी, जनवरी 15 -- सीतामढ़ी,। जिले के सहियारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गजहरवा गांव में मंगलवार की दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब नहर के पास एक युवक का शव बरामद किया गया। वहीं शव के पास से तीन पेटी शराब बरामद की गयी है। नहर किनारे शव और शराब पड़े होने की खबर आग की तरह फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं, वहीं शव के पास से तीन पेटी शराब मिलने से मामले ने और भी गंभीर रूप ले लिया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर सहियारा थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू किया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव का पंचनामा किया गया, जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज द...