फिरोजाबाद, नवम्बर 8 -- फिरोजाबाद। थाना उत्तर के बेंदी की पुलिया के समीप शुक्रवार की रात एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। थाना उत्तर के बेंदी की पुलिया के समीप शुक्रवार की रात लोगों ने एक युवक का शव पड़ा देखा। बाद में मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया। अज्ञात के रूप में शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। जहां शव को विच्छेदन ग्रह में रखवा दिया है। मृतक की आयु लगभग 40 वर्ष है। पुलिस उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है। 9 शिकायतों में से चार का निस्तारण कराया खैरगढ़। थाना खैरगढ़ पर आयोजित समाधान दिवस पर क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद की मौजूदगी में 9 शिकायतें आई। इनमें से चार का तत्काल मौके पर निस्तारण किया। अन्य पांच शिकायतों ...