रुडकी, नवम्बर 21 -- थाना क्षेत्र खेलपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गुरुवार देर रात एक संपर्क मार्ग पर एक युवक का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना भगवानपुर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार गुरुवार रात करीब 10 बजे ग्रामीणों ने संपर्क मार्ग पर एक शव पड़े होने की जानकारी दी थी। मौके पर पहुंचकर की गई जांच में शव की पहचान रोहित निवासी कुराली थाना नांगल जनपद सहारनपुर के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में शव पर किसी प्रकार के चोट या हिंसा के निशान नहीं मिले हैं। प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। युवक के मौत के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मृतक के परिजनों की ओर से क...