फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 2 -- कायमगंज, संवाददाता शिवरईमठ गांव में युवक का शव बाग में पेड़ पर फांसी के फंदे कर लटका मिला। गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की और साक्ष्य जुटाए। परिजन मानसिक संतुलन ठीक न होने की बात कह रहे है। क्षेत्र के शिवरईमठ गांव में मंगलवार सुबह बृजेंद्र सिंह के 19 वर्षीय पुत्र सुशील का शव गांव के ही रामवीर के आम के बाग में चारपाई की निवाड़ वाली रस्सी से लटका मिला। शव मिलने की सूचना फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो बेटे का शव देखकर कोहराम मच गया। सूचना पर इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी, दरोगा जगदीश वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और शव को फांसी...