नोएडा, नवम्बर 12 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी में बुधवार की शाम युवक का शव फ्लैट में पंखे से लटका मिला। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। पुलिस आत्महत्या का कारण पता लग रही है। बिसरख कोतवाली पुलिस के मुताबिक जेएम फ्लोरेंस सोसाइटी में 40 वर्षीय दिवाकर सिंह परिवार के साथ रहते थे। वह हरियाणा की कंपनी में नौकरी करते थे। दिवाकर सिंह की पत्नी भी किसी कंपनी में नौकरी करती है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बुधवार को दिवाकर सिंह की पत्नी ड्यूटी पर गई थी, जबकि दिवाकर घर में अकेले थे। इसी बीच उन्होंने फ्लैट में पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। इस घटना की सूचना पर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिली। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल सक...