लखनऊ, नवम्बर 26 -- भादर (अमेठी)। घर के अंदर साड़ी के फंदे से युवक का शव लटकता देख परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को फंदे से नीचे उतरवाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पीपरपुर थाना क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर निवासी 35 वर्षीय लवकुश विश्वकर्मा पुत्र दयाराम का शव बुधवार की भोर घर के अंदर कमरे में साड़ी के सहारे परिजनों ने देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पीपरपुर पुलिस ने युवक के शव को फंदे से उतरवा कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों ने बताया लवकुश विश्वकर्मा मानसिक रूप से विक्षिप्त था। ग्रामीणों ने युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने की आशंका जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...