शाहजहांपुर, मई 9 -- तिलहर,संवाददाता। बीती रात घर से गए युवक का शव गांव के बाहर आम के पेड़ पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार, युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते फंदा लगा कर आत्महत्या की, ऐसी चर्चा है। हालांकि परिवार वाले खुलकर कुछ बताने से बचते रहे। बरैंचा गांव के अंशु सिंह ने बताया कि उसका 20 वर्षीय भाई गोपी सिंह बुधवार की रात लगभग 9 बजे घर से मोबाइल पर बात करते हुए निकला था। इसके बाद गोपी सिंह देर रात तक जब वापस नहीं आया तो उसे गांव में खोजा गया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह गांव के लोगों ने गोपी का शव गांव के बाहर रमेश के गन्ने के खेत के पास खड़े आम के पेड़ पर फांसी पर झूलता हुआ देखा। अंशु सिंह ने बताया कि गोपी खेती और मजदूरी करता था, उसकी अभी शादी नहीं हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...