गाज़ियाबाद, नवम्बर 4 -- मोदीनगर। नगर की गुरुद्वारा रोड पर एक व्यक्ति का शव नाले में पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या कर शव को नाले में फेंकने की आशंका जताई है, जबकि पुलिस नाले में गिरने की बात कह रही है। घटनास्थल से फॉरेसिंग टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारी गुरुद्वारा रोड पर सफाई कर रहे थे। इसी बीच उन्हें नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा दिखाई दिया। उन्होने इसकी सूचना स्थानीय सभासद को दी। सभासद ने मोदीनगर पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर थानाप्रभारी नरेश शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नाले से बाहर निकाला। व्यक्ति की शिनाख्त 45 वर्षीय सुरेश कुमार निवासी जगतपुरी कॉलोनी के रूप में हुई। भाई महेन्द्र कुमार ने बताया कि सुरेश बैंड बाजा बजाने का काम करता था। रात के समय भी एक शादी समारोह में गया था। उनका कहना है कि...