सहारनपुर, सितम्बर 24 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव देहरी के पास नहर में बहकर आया 30 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गांव देहरी में डाक बंगले के निकट नहर में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकल वाया। उसके बाद पुलिस ने एकत्र ग्रामीणों से शव की शिनाख्त करानी चाही। लेकिन शव की शिनाख्त न हो सकी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह नागर का कहना है। कि नहर में बहकर एक शव आया है। शव पुराना लग रहा है। शिनाख्त न होने पर शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...