गंगापार, दिसम्बर 7 -- जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। तातारगंज में शनिवार रात ट्रक की चपेट में आने से 37 वर्षीय शैलेंद्र सेन की मौत हो गई थी। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजन लेकर उसके घर तातारगंज पहुंचे तो कोहराम मच गया। शव से लिपटकर विलखती पत्नी रंजना तो दहाड़े मार रोते-रोते अचेत हो गईं। घर परिवार की महिलाओं ने उन्हें संभाला। पिता प्रेम कुमार सेन व मां,भाई सहित उसके बच्चों ने दहाड़े मार मारकर रो रहे थे। परिजन उसका अंतिम संस्कार सुजावन देव घाट पर कर दिया। शैलेन्द्र की पत्नी रंजना चारों बच्चों को देख देखकर दहाड़े मारकर रो रही थी। वह बार बार बच्चों के परवरिश कैसे होगी, यही कहकर रो रही थी। बता दें कि शैलेंद्र के चार बच्चों में 15 वर्षीय बड़ी बेटी सोनम फिर शालिनी और दो बेटों समर और सबसे छोटा नौ वर्षीय सौरभ है। सोनम कक्षा 10 में जीजीआईसी ज...