सीतापुर, अगस्त 28 -- बिसवां देहात, संवाददाता। सदरपुर थाना के देबियापुर गांव में पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर मंगलवार सुबह तालाब किनारे रस्सी के सहारे पेड़ से लटके हुए मिले युवक का शव बुधवार को जब गांव पहुंचा तो परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर जोरदार हंगामा किया। वहीं पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। सदरपुर थाना क्षेत्र के देबियापुर गांव में मंगलवार सुबह लगभग सात बजे गांव के कुछ बच्चे तालाब के किनारे बेलपत्र लेने के लिए गए हुए थे। उन्होंने देखा कि लगभग 30 वर्षीय एक युवक तालाब के किनारे लगे पेड़ से रस्सी के सहारे गले में फंदा लगाकर लटक रहा है। सदरपुर पुलिस को सूचना दी गई। तुरन्त ही देबियापुर पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। काफी देर बाद शव की शिनाख्त हो गई। परिजनों ने देबियापुर पुलिस...