देहरादून, जनवरी 23 -- रुड़की। सप्ताह भर पहले गंगनहर में डूबने वाले 18 वर्षीय युवक इशांत भाटी का शव गुरुवार देर रात आसफनगर झाल से बरामद हुआ। पुलिस ने मोनू जलवीर की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इशांत बीते गुरुवार को उस समय गंगनहर में डूबा था जब वह अपने दोस्तों के साथ गंगनहर किनारे घूमने गया था। वह जैसे ही हाथ धोने नहर की ओर गया तो पैर फिसलकर नहर में बहकर लापता हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...