गिरडीह, मई 13 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के जमुआ-देवघर रोड में रविवार रात सुखलजोरिया- पथराटांड़ गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चंदाडीह गांव के मुकेश बेसरा की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस के सहयोग से गिरिडीह में शव का सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद करीब तीन बजे दिन में शव गांव आते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। मृतक के पिता ने बताया कि उसका पुत्र मुकेश अपने दोस्त सोनू राज किस्कु के साथ बदवारा गांव गया था। वापस लौटने के क्रम में घटना हो गई। इधर, युवक की मौत की सूचना पर झामुमो नेता आरिफ रजा उर्फ सद्दाम चंदाडीह गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...