मिर्जापुर, फरवरी 21 -- चेतगंज। चील्ह थाना क्षेत्र के मवैया गांव के पास बुधवार की रात नौ बजे युवक का मोबाइल छीनकर बाइक सवार भाग निकले। मवैया गांव निवासी मुन्नालाल यादव बुधवार की रात चील्ह गोपीगंज मार्ग पर मवैया गांव में अपने घर के पास मोबाईल से किसी से बात करते हुए सड़क किनारे से जा रहे थे। तभी चील्ह की ओर से आए बाइक सवार सुनील का मोबाइल छीनकर गोपीगंज की ओर भाग निकले। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। पीड़ित ने चील्ह थाने में तहरीर देकर मोबाइल बरामद कराने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...