अलीगढ़, जुलाई 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले युवक का मोबाइल फोन झपटने के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके पास से मोबाइल फोन बरामद हो गया है। शुक्रवार को बन्नादेवी क्षेत्र के शिव विहार कॉलोनी सारसौल निवासी जीतू कुमार राघव ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि 27 मई की देररात टीवीएस शोरूम व साईं मंदिर के बीच बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने उनका मोबाइल छीन लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फोन की लोकेशन को ट्रैक करते हुए शनिवार को आरोपी अकराबाद कस्बा निवासी शिवा राणा को गांव भीकमपुर के पीछे की तरफ कच्चे रास्ते से गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...