हरिद्वार, नवम्बर 22 -- हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र में दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर एक युवक का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस के मुताबिक ग्राम लक्ष्मीपुर सिमरिया, शाहजहांपुर निवासी अमरचंद पवनपुत्र कॉलोनी ब्रह्मपुरी में रहकर कार्य करता है। उसने पुलिस को बताया कि 20 नवंबर की रात करीब 8:30 बजे वह बैरियर नंबर 6 हनुमान मंदिर के पास खड़ा था। तभी देशी शराब ठेके की दिशा से आए दो युवक अचानक उसके पास पहुंचे और हाथ में पकड़ा मोबाइल झपटकर भाग निकले। शोर मचाने पर भी आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर नजरों से ओझल हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। कोतवाली प्रभारी शांति

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...