अलीगढ़, सितम्बर 10 -- मडराक। सोशल मीडिया पर अवैध तरीके के साथ युवकों का प्रर्दशन थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक युवक का बंदूक लहराते हुए वीडियो जमकर प्रसारित हो रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो मडराक क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में युवक बंदूक लहराते हुए रील बनाकर प्रसारित किया है। युवक बंदूक को आसमान में लहराते हुए रील बनाते हुए दिखाई दे रहा है। एसएसआई धर्मपाल सिंह ने बताया कि प्रसारित हो रहे वीडियो की जांच कराकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...