प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 19 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। घर से करीब तीन किलोमीटर दूर मिठाई की दुकान पर काम रहे युवक का शव बुधवार को भोर में पेड़ से लटकता मिला। शव मिलने से सनसनी फैल गई है। हत्या व आत्महत्या को लेकर लोगों में असमंसज बना है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की दो महीने बाद ही शादी थी। लीलापुर थाना क्षेत्र के कटरा छत्रधारी (दूल्हेपुर) निवासी केशव प्रसाद का 22 वर्षीय बेटा दिवाकर सिंह साहबगंज बाजार में स्थित मिठाई की दुकान पर कई साल से काम करता था। वह दुकान पर ही सो जाता था। सप्ताह या 10 दिन में घर आता था। दिवाकर चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। दिवाकर अप्रैल में शादी तय थी। मंगलवार रात काम करने के बाद खाना खाकर सो गया। बुधवार को भोर में दुकान से करीब 200 मीटर दूर नीम के पेड़ पर गमछे से उसका शव लटकता मिला। शव ...