बहराइच, दिसम्बर 24 -- बहराइच, संवाददाता ससुराल आए एक युवक का शव बुधवार दोपहर में गांव के बाहर पेड़ की डाल से फंदे के सहारे झूलता मिला। शव की पहचान होते ही ससुरालीजनो व परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है । गोंडा जिले के खरगूपुर थाने के वीरपुर निवासी सुभाष (23) की दो वर्ष पूर्व बौंड़ी थाने के अल्लीपुर गांव निवासनी सुषमा के साथ शादी हुई थीं। सुभाष रोजी रोटी के सिलसिले में पंजाब में रहकर मेहनत मजदूरी कर रहा था । कुछ दिनों पूर्व वह खरगूपुर आया था। तो वह अपनी पत्नी से मिलने ससुराल आया था । बुधवार दोपहर वह ससुराल से बाजार जाने को कहकर निकला था । ग्रामीणों ने गांव के बाहर खेत में लगे बबूल के पेड़ की डाल से रस्सी के सहारे उसका शव लटकता देखा। तो लोगों की भीड़ लग गई। यह जानक...