उन्नाव, अगस्त 29 -- बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र में कैची मोड़ ओसियां पुरवा सड़क मार्ग से आधा किलोमीटर दूर पर शिवदीनखेड़ा खेतों में युवक का शुक्रवार देर शाम शव पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शिवदीनखेड़ा गांव निवासी धर्मेंद्र वर्मा ने टेलीफोन पर सूचना दी कि उनके खेत में युवक का शव पड़ा है। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने पर लोगों ने उसकी मगरायर गांव के निवासी छियालीस वर्षीय अशोक कुमार के रूप में पहचान की है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि अशोक की मांकलावती के पति का निधन बहुत पहले हो गया था। उसके बाद से वह मगरायर अपने मायके में रह रही हैं। अशोक को मिर्गीदौरा पड़ने की बीमारी थी। मृतक अविवाहित अशोक के माथे पर किसी कीड़े के काटने का निशान बना हुआ था। आशंका है कि उसे किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया या ...