सोनभद्र, जनवरी 1 -- दुद्धी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बरहपान गांव के शीश टोला में गुरुवार की सुबह एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता शव मिला। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। उसकी शिनाख्त 24 वर्षीय अनूप कुमार पुत्र रामपति निवासी बरहपान के रूप में परिजनों ने की। परिजनों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार परिजनों का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक का पेड़ से लटकता शव मिलने की जानकारी परिजनों ने दी। शव को कब्जे ले पीएम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के कारण का पता चल सकेगा। फिलहाल आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...