दुमका, अक्टूबर 3 -- शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि। मलूटी पंचायत भवन के समीप स्वास्थ्य केंद्र के पीछे पेड़ पर एक युवक (22 वर्ष) का सिर लटकता हुआ बरामद किया गया है। जबकि उसका धड़ पेड़ के ही नीचे गिरा हुआ है। इस व्यक्ति ने आत्महत्या की है या फिर इसकी हत्या कर दी गयी, अभी यह स्पष्ट नहीं है। पुलिस संभावना जता रही है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, अधिक समय होने के कारण शव के सड़ने से उसका सिर धड़ से अलग हो गया। पुलिस आत्महत्या या हत्या सभी बिंदु पर मामले की पड़ताल कर रही है। युवक ने दाएं हाथ में कड़ा पहन रखा है।दो हिस्सों में बंटा बरामद शव, जींस पैंट बेल्ट व चेक डिजाईन वाली फुल शर्ट पहन रखी है। आत्महत्या करने या फिर शव को पेड़ से लटकाने के लिए नाइलून रस्सी का उपयोग किया गया है। मृतक की पहचान घटनास्थल से सटे गांव प्रतापपुर के रूपलाल हसदा उम्र करीब 3...