उन्नाव, नवम्बर 23 -- पुरवा। कोतवाली क्षेत्र के अजयपुर गांव के रहने वाले युवक का रविवार सुबह पेड़ पर फंदे से शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के अजयपुर गांव के रहने वाले 35 वर्षीय अमरनाथ पुत्र हरि शंकर रविवार सुबह घर से खेत जाने की बात कहकर निकाला था। काफी देर घर न आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। तब वह गांव के बाहर यूके लिप्टस की बाग में पेड़ पर रस्सी के सहारे फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंचे दरोगा राजेश यादव मय फोर्स के घटनास्थल की जांच पड़ताल की। उसके बाद आवश्यक कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने बताया कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था। जिसका इलाज चल रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्ता...