उन्नाव, मई 15 -- औरास। थाना क्षेत्र के कन्हैयाखेड़ा गांव के रहने वाले युवक का मंगलवार रात घर के कमरे में लगे पंखे पर संदिग्ध हालत में शव लटका मिला। घटना की जानकारी पर परिजनों में चीख पुकार मच गई। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। औरास थाना क्षेत्र के कन्हैयाखेड़ा गांव के रहने वाले बाबूलाल का बीस वर्षीय बेटा नीरज मंगलवार शाम घर पर अकेला था। पिता बाबूलाल किसी काम से रिश्तेदारी में गया हुआ था और मां चंडीगढ़ में रह रही है। रात पिता जब घर पहुंचा तो बेटा का शव घर के अंदर कमरे में लगे पंखे पर धोती के सहारे फंदे पर लटका देख पैरों तले जमीन खिसक गई। रोता बिलखत घर के बाहर आया तो आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई। उसके बाद घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। परिजनों के मुता...