मिर्जापुर, अप्रैल 29 -- मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान पर मंगलवार की भोर एक युवक एम्बुलेंस से घायलावस्था में पहुंचा। जहां चिकित्स्कों ने युवक का प्राथमिक उपचार किया l इलाज के बाद युवक सीएचसी पर घंटोz रुककर परिजनों का इंतजार करने लगा l तभी लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई l युवक के साथ हुई घटना को लेकर तरह तरह चर्चाएं व्याप्त रहीं l युवक का प्राइवेट पार्ट कटा था। हालांकि वह कुछ बताने से कतरा रहा था l बताया गया कि घोरावल धुवास निवासी एक युवक संतनगर थाना क्षेत्र के कमलापुर गांव में अपने ससुराल गया था l जिसे मंगलवार की भोर एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी मड़िहान लाया गया l जहां युवक का प्राइवेट पार्ट कटा देख चिकित्सक अचंभित रह गए l युवक के अनुसार वह अपने ससुराल कमलापुर गया था l सालियों को मजाक नागवार लगा और भोर में ही वह ससुराल...