किशनगंज, अगस्त 9 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत गंधर्वडांगा थाना क्षेत्र के इकरा मुशहरी गांव के ढोलमनी नदी(लोहागढ़ा धार) में शुक्रवार को एक युवक फिरोज आलम का शव पानी में तैता हुआ मिला है। शव की पहचान किशनगंज जिले के दिघलबैंक थाना क्षेत्र के सुखानदिघी निवासी फिरोज आलम,पिता रमजान अली के रूप में हुई है। लोगों कि मानें तो मृतक लोहागाड़ा हाट के पास किसी होटल में काम करता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे इकरा मुशहरी वार्ड संख्या 7 के ढोलमनी नदी में ग्रामीणों द्वारा पानी में उपलता एक युवक का शव देखें जाने पर इसकी सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित गंधर्वडांगा थाना पुलिस को दी गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गंधर्वडांगा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा मौके पर मौजूद भीड़ से शव की पहच...