सहारनपुर, जून 16 -- छुटमलपुर। थाना फतेहपुर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक युवक का तमंचा लहराने एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। युवक कार में बैठकर फिल्मी डायलॉग बोल रहा है। जानकारी के अनुसार युवक थाना फतेहपुर क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। उसने यह वीडियो अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड किया था। कुछ समय बाद वीडियो को स्टेटस से हटा लिया। इस बीच वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था। इस संबंध में थाना प्रभारी सचिन पूनिया ने बताया कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है। जल्द ही जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...