अलीगढ़, जून 10 -- अलीगढ़। सासनीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय राजाराम में एक युवक का तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने अपनी ओर से मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को उसे अदालत में पेश किया,जहां से जेल भेज दिया। मोहल्ला सराय राजाराम में एक युवक का तमंचे के साथ लोगों ने वीडियो बना लिया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर दरोगा विकास कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...