सोनभद्र, फरवरी 19 -- शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद स्थानीय थाना क्षेत्र के खड़िया सीएचपी राजकिशन बस्ती के निकट रेलवे ट्रैक पर एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। युवक का घटना से कुछ घंटे पहले किसी से विवाद भी हुआ था। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडांड निवासी वीरेन्द्र भारती पुत्र नान्हक का मंगलवार की देर शाम खड़िया सीएचपी के निकट रेलवे ट्रैक पर शव मिला। मृतक के भाई संजय भारती ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि वीरेन्द्र अपने मित्र राजन के साथ शराब पीने गया था, जहां नमकीन चना बेच रहे दुकानदार के साथ रेट को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। इसकी शिकायत लेकर वीरेंद्र थाने पर गया था, जहां पुलिस ने कुछ देर बैठाने के बाद छोड़ दिया। आरोप लगाया कि वीरेंद्र भारती का मोबाइल और पैसा उक्त दुकानदार ...