प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 3 -- गौरा। टाइनी शाखा से रुपये निकाल कर घर जा रहे युवक को लिफ्ट मांगकर एक युवक उसका बैग छीनकर भाग निकला। मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। फतनपुर के कोठरा गांव निवासी वीरेंद्र पांडेय का बेटा प्रियांशु पांडेय शनिवार अपराह्न 2:30 बजे स्थानीय बाजार के एक जन सेवा केंद्र से पांच हजार रुपये निकालकर सुवंसा बाजार जा रहा था। रास्ते में एक युवक ने लिफ्ट मांगते हुए उसकी बाइक रोकी और उसके साथ बैठ गया। सुवंसा नहर पुल के पास बाइक रुकवाया और उसका बैग छीनकर फरार हो गया। प्रियांशु की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...