नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। कीर्ति नगर इलाके में अज्ञात लोगों ने एक शख्स का गला काटकर शव रेलवे लाइन पर फेंक दिया। सोमवार सुबह लोगों ने शव को देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी। कीर्ति नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए शख्स की हत्या की होगी। पुलिस उपायुक्त डीएस भास्कर ने बताया कि मृतक 32 वर्षीय अंगद अपने परिवार के साथ बसई धारापुर इलाके में रहता था। वह मायापुरी इलाके में लकड़ी पॉलिश करने का काम करता था। अंगद मूलत: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर का रहने वाला था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंगद रविवार सुबह घर से काम पर जाने के लिए निकला था, लेकिन देर रा...