बाराबंकी, सितम्बर 13 -- मसौली। थाना क्षेत्र में एक युवक को उसका खोया हुआ मोबाइल वापस मिल गया है। ग्राम पंचायत बड़ागांव के निवासी आमान पुत्र मोहम्मद अहमद का गांव में अगस्त की 14 तारिक को चहेलूम के दौरान के दौरान मोबाइल खो गया था। जिसकी सूचना मसौली पुलिस को दी थी। मसौली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल को ढूंढकर उसके मालिक तक पहुंचाया। मसौली मोबाइल वापस मिलने पर युवक ने खुशी जाहिर की। उसने थाना प्रभारी और पूरी पुलिस टीम का धन्यवाद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...