नई दिल्ली, मई 5 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। करावल नगर स्थित एक नमकीन फैक्टरी में शनिवार को एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक के गले में फंदा लगा था, लेकिन खून से लथपथ शव फर्श पर पड़ा मिला। परिजन का आरोप है कि युवक की बुरी तरह पिटाई करने के बाद साजिशन हत्या करने के बाद उसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई है। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा। शुरुआती जांच में यह आत्महत्या लग रही है। युवक ने प्लास्टिक की रस्सी से फंदा बनाया था, जो बाद में शव के भार से टूट गई। पुलिस के मुताबिक, 25 वर्षीय आलोक हरदोई, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। वह पांच साल पहले दिल्ली आया था। इसके बाद से ही वह करावल नगर स्थित नमकीन फैक्टरी में काम करता था। वह फैक्टरी में ही रहता था। आलोक के भाई सर्वेश कुमार की 15...