कौशाम्बी, जून 18 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के दरवेशपुर गांव निवासी अनुज पुत्र नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह किसी काम से बाइक लेकर भरवारी जा रहा था। रास्ते में रोही फ्लाईओवर के समीप एक बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर अपनी बाइक से उसकी बाइक में टक्कर मार दी। पीड़ित गिर गया तो आरोपी उसके पास रहा आई फोन छीनकर फरार हो गए। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने पीछा कर बदमाशों को पकड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। कोखराज इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...