खगडि़या, मई 14 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा घाट के एक युवक का अवैध हथियार के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तस्वीर वायरल होते ही मामले की जांच में चौथम पुलिस जुट गई है। हालांकि वायरल तस्वीर पुरानी है। इधर अवैध हथियार के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद आरोपी युवक द्वारा गांव के ही एक युवक को धमकी दिया जाने लगा। जिसके बाद मामले में सोनवर्षा घाट निवासी सिद्धार्थ कुमार की पत्नी ब्यूटी कुमारी द्वारा मंगलवार को आवेदन भी दिया गया है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपी युवक जितेंद्र सहनी का बेटा अभिनव आर्या उर्फ बिट्टू कुमार उसके घर पर जाकर कहा कि उसका पति कहां है। उसका फोटो वायरल किया है। जान से मार देंगे। इधर चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि अवैध हथियार के साथ वायरल तस्वीर की जांच की जा रही है। आरोपी के...